---Advertisement---

Agriculture Department Bihar Bharti Notice 2024 | कृषि विभाग बिहार द्वारा रिक्त पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, देखे

By: hindivacancy2007

On: 12/01/2024

Follow Us:

---Advertisement---

Job Details

Job Salary:

Job Post:

Qualification:

Age Limit:

Exam Date:

Last Apply Date:

Agriculture Department Bihar Bharti Notice

Agriculture Department Bihar Bharti Notice Information 2024

Agriculture Department Bihar Bharti Notice 2024 – कृषि विभाग बिहार पटना के अंतर्गत निम्नांकित पदों पर नियुक्ति हेतु सुयोग्य भारतीय उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते है। इच्छुक आवेदक अगर इस भर्ती में रूचि रखते है वे निचे दिए गए सम्पूर्ण जानकारी को पढ़कर जैसे आयु, अहर्ता / योग्यता, दिनांक, नियम व शर्ते आदि को पढ़कर आवेदन करे।  विस्तृत विवरण निम्नानुसार है –
आयु 
01.08.2023 को न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम अनारक्षित (पुरुष) – 37 वर्ष, अन्य पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष एवं महिला) एवं अनारक्षित महिला – 40 वर्ष एवं अनुसूचित जाती तथा अनुसूचित जनजाति (पुरुष एवं महिला) – 42 वर्ष।
परन्तु विज्ञापन संख्या – 18 / 2024,  19 / 2024,  20 / 2024 के लिए विधिवत नियोजित एवं कार्यरत संविदा कर्मियों को समान पद पर सीधी भर्ती के तहत नियमित नियुक्ति में अधिकतम उम्र सिमा में उतने वर्षो तक की छूट दी जाएगी, जितने वर्षो तक उनके द्वारा बिहार सरकार में संविदा के आधार पर समान पद पर कार्य किया गया हो, जो दिनांक 01.08.2023 को अधिकतम 60 वर्ष से अधिक न हो।
पद 

अनुमंडल कृषि पद अधिकारी / उप परियोजना निदेशक आत्मा / सहायक निदेशक (शष्य) एवं समकक्ष – 155 पद
सहायक निदेशक (कृषि अभियंत्रण) – 19 पद
सहायक निदेशक (पौधा संरक्षण) – 11 पद
(शष्य) प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं समकक्ष – 866 पद

अहर्ता / योग्यता 

मान्यता प्राप्त कृषि विश्विद्यालय / संस्थान / केंद्रीय विश्विद्यालय (कृषि संकाय) से कृषि विज्ञानं / कृषि अभियंत्रण / पौधा संरक्षण / बी.एस.सी. कृषि सम्बंधित में स्नातक की डिग्री।

दिनांक 
ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ करने की तिथि15.01.2024
ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि28.01 .2024
आवेदन 

इस विज्ञापन के लिए निर्धारित ऑनलाइन आवेदन से अलग, मुद्रित, टंकित, हस्तलिखित आवेदन स्वीकार नहीं किये जावेंगे तथा परीक्षा शुल्क भुगतान किसी भी परिस्थिति में वापस नहीं किया जावेगा।
आवेदक द्वारा ऑनलाइन आवेदन भरने में सभी प्रविष्टिया सावधानी से भरी जाए। भविष्य में किसी भी प्रकार का परिवर्तन / सुधार मान्य नहीं किये जावेंगे। किसी भी प्रकार की त्रुटि हेतु अयोग्य उत्तरदायी नहीं होगा एवं कोई भी प्रतिकूल परिणाम हेतु आवेदक स्वय जिम्मेदार होंगे।

शुल्क 
  1. सामान्य अभ्यर्थी के लिए – 750 / (सात सौ पचास) रूपये
  2. अनुसूचित जाती / अनुसूचित जनजाति के लिए – 200 / (दो सौ) रूपये
  3. सभी आरक्षित / अनारक्षित वर्ग महिला उम्मीदवारों के लिए – 200 / (दो सौ) रूपये
  4. दिव्यांग अभ्यर्थी (40% या उससे अधिक) के लिए – 200 / (दो सौ) रूपये
  5. अन्य उम्मीदवारों के लिए – 750 / (सात सौ पचास) रूपये
नियम एवं शर्त 

वैसे अभयर्थी जिनके द्वारा ऑनलाइन आवेदन में पहचान पत्र के रूप में आधार संख्या (Aadhaar no.) अंकित किया जाता है, उन्हें Biometric fee के रूप में – 200 / (दो सौ) रूपये अतिरिक्त शुल्क प्रति पद का भुगतान नहीं करना होगा।
ऑनलाइन आवेदन में अंकित E-mail, Mobile no. तथा प्राप्त User Name एवं Password को सुरक्षित रखना आवेदक की जिम्मेदारी होगी।  इसे वे अंतिम परीक्षाफल प्रकाशन तक सुरक्षित रखेंगे। अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन भरने के क्रम में अपने ही कार्यरत मोबाइल नं. एवं ई-मेल आई.डी. अंकित रखेंगे। किसी भी परिस्थिति में किसी अन्य व्यक्ति का मोबाइल नं. एवं ई-मेल आई.डी. अंकित नहीं करेंगे।

ऑफिसियल वेबसाइट / नोटिफिकेशन / आवेदन 

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment