High Court Madras Driver Recruitment 2024 | हाई कोर्ट मद्रास में ड्राइवर की भर्ती 10 वीं पास करे आवेदन, Apply Now

High Court Madras Driver Recruitment

High Court Madras Driver Recruitment 2024 – तमिलनाडु मद्रास के अंतर्गत हाई कोर्ट में ड्राइवर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आदेश जारी, इच्छुक एवं योग्यताधारी अभ्यर्थियों द्वारा निर्धारित तिथि दिनांक 13.02.2024 तक ऑनलाइन के द्वारा आवेदन आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है, अतः जो अभ्यर्थी इस भर्ती में रूचि रखते है व आवेदन करना चाहते है वे निचे दिए गए एप्लीकेशन फॉर्म लिंक पर जाकर आवेदन करे। 
आयु

आयु 01.07.2024 की स्थिति में आवेदक 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली हो।

पद का नाम 

वाहन चालक (Driver) – 13 पद
वेतनमान – रू 19,500 /- से अधिकतम 71,900 तक है + विशेष वेतन

अहर्ता / योग्यता 

वैध एलएमवी ड्राईविंग लायसेंस के साथ 10 वीं कक्षा पूरी की होनी चाहिए।

दिनांक  
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि15.01.2023
पंजीकरण और ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि13.02.2024
बैंक के माध्यम से चालान द्वारा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि15.02.2024
आवेदन  

आवेदन पत्र निर्धारित तिथि तक ऑनलाइन के माध्यम से किया जावे।
आवश्यक दस्तावेज आवेदन करते समय अपने पास रखे – शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, कक्षा 10वीं की अंकसूची, 02 पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, मूल निवास प्रमाण पत्र, जाती प्रमाण पत्र आदि दस्तावेज आवेदन करते समय अपने पास रखे।

अन्य जानकारी एवं शर्ते

यदि उम्मीदवार पद के लिए आवेदन के लिए पात्र नहीं पाया जाता है, तो उसे चयन प्रक्रिया के किसी भी चरण में आयोग्य घोषित कर दिया जावेगा।
केवल पंजीकरण करने को किसी भी पद के लिए आवेदन नहीं मन जायेगा। न्यायिक भर्ती सेल, उच्च न्यायलय, मद्रास इस भर्ती के लिए आवेदन में आवश्यक विवरण प्रदान करने के लिए आवेदन में गलत और अपूर्ण विवरण प्रस्तुत करने या चुक के कारन उत्पन्न होने वाले किसी भी परिणाम के लिए जिम्मेदार नहीं होगा।
चयन का तरीका – उम्मीदवार का चयन निम्नलिखित तरीके से (i) लिखित परीक्षा, (ii) प्रैक्टिकल टेस्ट और (iii) मौखिक टेस्ट पर आधारित होगा।

शुल्क

बीसी / बीसीएम / एमबीसी और डीसी / अन्य / यूआर के लिए मात्र – रू 500 /-

FAQ  

भर्ती में आवेदन करने के लिए न्यूनतम शेक्षणिक योग्यता कितनी है –
भर्ती में आवेदन करने के लिए न्यूनतम शेक्षणिक योग्यता 10 वीं पास एवं वेध एलएमवी ड्राइविंग होना चाहिए

भर्ती में कुल कितने पद है –
भर्ती में कुल 13 पद है ड्राइवर के

WatsAppJoin Now
TelegramJoin Now
Notification
Officel Websait
Application Form 

Leave a Comment