---Advertisement---

JMAP Company Limited Kondagaon Bharti 2024 | झिटकू मिटकी आर्टिजन प्रोड्यूसर कंपनी कोंडागांव में भर्ती

By: hindivacancy2007

On: 10/02/2024

Follow Us:

---Advertisement---

Job Details

Job Salary:

Job Post:

Qualification:

Age Limit:

Exam Date:

Last Apply Date:

JMAP Company Limited Kondagaon Bharti

JMAP Company Limited Kondagaon Bharti 2024 – झिटकू मिटकी आर्टिजन प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड, जिला कोंडागांव में स्थित एक हस्तशिल्प उत्पादक कंपनी है, जिसकी स्थापना कोंडागांव एवं छग. के कारीगरों द्वारा बनाई गई उत्कृष्ट कला कृति को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करने और बेचने के उदेश्य से की गई है। अर्थात 3 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन आमंत्रित किया जाता है। 
आयु

आवेदक की आयु न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गड़ना 01.01.2024 के आधार पर की जावेगी।

पद का नाम 

1. मुख्य कार्यपालन अधिकारी – 01 पद
2. मटेरियल डिजाइनर – 01 पद
3. कंप्यूटर ऑपरेटर सह सप्लाई चैन प्रबंधक – 01 पद
वेतनमान – रू 10,000 /- से रू 60,000 /- तक दिया जावेगा।

अहर्ता / योग्यता 

मुख्य कार्यपालन – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से वाणिज्य, इंजीनियरिंग, विज्ञानं, ग्रामीण विकास, समाज कार्य या विपड़न प्रद्योगिकी में स्नातक।
मटेरियल डिजाइनर – मान्यता प्राप्त संस्थान से BFA / B.Des / B.CA (Creative Arts) या अन्य किसी सम्बंधित डिजायनिंग कोर्स में स्नातक / डिप्लोमा।
कंप्यूटर ऑपरेटर सह सप्लाई चैन प्रबंधक – मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं उत्तीर्ण / सम्बंधित विषय में स्नातक / डिप्लोमा।

दिनांक  
आवेदन करने की शुरुआती तिथि09.02.2024 सुबह 09:00 बजे से
आवेदन करने की अंतिम तिथि23.02.2024 के शाम 04:00 बजे तक
आवेदन  

आवेदन पत्र निचे दिए गए एप्लीकेशन फॉर्म के लिंक पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, आवेदन पत्र ध्यान पूर्वक एवं सही-सही भरे।

नियम एवं शर्ते

आवेदन करने के समय अनुभव प्रमाण पत्र जारी करने वाले संस्थान का नाम पूर्ण पता व अनुभव हेतु जारी कार्यालय आदेश क्रमांक दिनांक एवं जारी कर्ता अधिकारी का नाम पदनाम संपर्क हेतु सम्बंधित का दूरभाष नं व ई-मेल की जानकारी अनिवार्य रूप से दिया जावे अन्यथा इसके आभाव में आवेदक द्वारा दिए गए अनुभव को मान्य करते हुए अपात्र की श्रेणी में रखा जावेगा जिसके लिए आवेदक ही स्वय जिम्मेदार होगा।
चयन प्रक्रिया के किसी भी स्तर पर आवेदक को अयोग्य पाए जाने पर उनका आवेदन पत्र निरस्त का उसकी उम्मीदवरी समाप्त की जावेगी। जिसके लिए आवेदक स्वय जिम्मेदार होगा।

इंटरव्यू दिशा – निर्देश :-
1. नं. पददस्तावेज सत्यापन, दिनांक 01.03.2024 सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक
इंटरव्यू दोपहर 02:00 बजे से
2. नं. पददस्तावेज सत्यापन, दिनांक 01.03.2024 सुबह 11:00 बजे से 12:00 बजे तक
इंटरव्यू दोपहर 02:00 बजे से
3. नं. पददस्तावेज सत्यापन, दिनांक 01.03.2024 सुबह 11:00 बजे से 12:00 बजे तक
इंटरव्यू दोपहर 02:00 बजे से
WatsAppJoin Now
TelegramJoin Now
Notification
Officel Websait
Application Form 

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment