Hostal Supritendent Grade II Jaipur Vacancy 2024 | राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर में भर्ती, देखे

Hostal Supritendent Grade II Jaipur Vacancy

Hostal Supritendent Grade II Jaipur Vacancy 2024 – सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के लिए छात्रावास अधीक्षक ग्रेड-2 के कुल 335 पदों पर भर्ती हेतु समान पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर)-2022 में सम्मलित अभ्यर्थियों से निर्धारित प्रपत्र में बोर्ड द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र (Online Application Form) आमंत्रित किये जाते है, अतः जो अभ्यर्थी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड में अपना कैरियर बनाना चाहते है वे निचे दिए गए लिंक पर जाकर आवेदन कर सकते है। विस्तृत विवरण निम्नानुसार दिया गया है :-
आयु

आयु की गड़ना के प्रावधान अनुसार आवेदक दिनांक 01.01.2025 को 21 वर्ष की आयु प्राप्त कर चूका हो तथा 40 वर्ष का नहीं हुआ हो। जिस भर्ती वर्ष विशेष में सीधी भर्ती के पदों के लिए भर्ती नहीं हुई हो और कोई आवेदक उस वर्ष की भर्ती में आयु के द्रिष्टि से पात्र था तो उसे आयु के द्रिष्टि से पात्र माना जावेगा, किन्तु यह छूट 3 वर्ष से अधिक नहीं दी जावेगी।

पद का नाम 

छात्रावास अधीक्षक ग्रेड-2 – 335 पद
वेतनमान – राज्य सरकार द्वारा देय सांतवे वेतन आयोग के अनुसार छात्रावास अधीक्षक ग्रेड-2 का वेतनमान पे-मैट्रिक्स लेवल-05 निर्धारित है।

अहर्ता / योग्यता 

भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से किसी विषय में स्नातक।
देवनागरी लिपि में लिखी हिंदी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान।

दिनांक  
आवेदन पत्र एवं शुल्क जमा करने की शुरूआती तिथि17.02.2024 से
आवेदन पत्र एवं शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि17.03.2024 को रात्रि 11:59 बजे तक
आवेदन  

आवेदक ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने से पूर्व अपने ई-मेल आईडी एवं मोबाइल नं से लॉगिन कर ले आवेदन पत्र निचे दिए गए एप्लीकेशन फॉर्म (Application Form) के लिंक पर जाकर आवेदन कर सकते ही आवेदन करते समय ध्यान रखे की आवेदन सही-सही भरे एवं सभी मूल दस्तावेज अपने पास रखे।

नियम एवं शर्ते

पंजीयन शुल्क राज्य के निर्धारित ई-मेल कियोस्क, जन सुविधा केंद्र (C.S.C.), नेट बैंकिंग, ए.टी.एम. कम डेबिट कार्ड एवं क्रेडिट कार्ड के माध्यम से जमा कर सकते है।

शुल्क   

राजस्थांन के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग / अनुसूचित जाती / अनुसूचित जनजाति के आवेदक हेतु – रू 400 /- मात्र
सामान्य वर्ग व क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु – रू 600 /- मात्र
समस्त दिव्यांगजन आवेदक हेतु – रू 600 /-

WatsAppJoin Now
TelegramJoin Now
Notification
Officel Websait
Application Form 

Leave a Comment