CG Surguja Bharti 2024 | छत्तीसगढ़ जिला सरगुजा में आई विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती, देखे कैसे करे आवेदन

CG Surguja Bharti 2024 – कार्यालय जिला पंचायत सरगुजा जिला सरगुजा छग., प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत निम्नानुसार रिक्त लेखापाल (जिला स्तर), डाटा एंट्री ऑपरेटर (जिला स्तर), सहायक ग्रेड-3  (जिला स्तर), विकासखंड समन्वयक (जनपद स्तर), तकनिकी सहायक (जनपद स्तर), डाटा एंट्री ऑपरेटर (जिला स्तर) संविदा पदों पर भर्ती हेतु अहर्ताधारी इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवारों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन आमंत्रित किया जाता है। 

आयु

आयु न्यूनतम 21 वर्ष तथा अधिकतम 35 वर्ष। सामन्य प्रशासन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी छूट सम्बन्धी आदेश / निर्देश संविदा नियुक्ति के लिए लागु होंगे। आयु की गड़ना 01 सितम्बर 2024 के आधार पर की जावेगी।

पद का नाम 

  • लेखापाल (जिला स्तर) – 01 पद
  • डाटा एंट्री ऑपरेटर (जिला स्तर) – 01 पद
  • सहायक ग्रेड-3  (जिला स्तर) – 01 पद
  • विकासखंड समन्वयक (जनपद स्तर) – 01 पद
  • तकनिकी सहायक (जनपद स्तर) – 06 पद
  • डाटा एंट्री ऑपरेटर (जिला स्तर) – 05 पद

अहर्ता / योग्यता 

मान्यता प्राप्त संस्था से सम्बंधित विषय में स्नातक / स्नातकोत्तर उपाधि कंप्यूटर विषय में डिग्री / डिप्लोमा / 12वीं उत्तीर्ण। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखे।

दिनांक  

आवेदन की शुरुआती तिथि25 सितम्बर 2024
आवेदन की अंतिम तिथि10 अक्टूबर 2024

आवेदन  

इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत सरगुजा छग. में निर्धारित तिथि तक प्रेषित कर सकते है। निर्धारित समय-सिमा पश्चात् प्राप्त आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जावेगा।

अन्य 

आवेदक को छग. राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है। सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी मूल निवास प्रमाण पत्र की स्व-प्रमाणित छायाप्रति सलग्न करना होगा।

लिफाफे के ऊपर आवेदित पद का नाम का स्पष्ट उल्लेख किया जावे, अन्यथा आवेदन निरस्त किया जावेगा।

अपूर्ण / अष्पष्ट एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्र निरस्त कर दिया जावेगा एवं कोई सुचना नहीं दी जावेगी।

आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन का अवलोकन जरूर करे।

WatsAppJoin Now

TelegramJoin Now

Notification

Officel Websait

Application Form 

2 thoughts on “CG Surguja Bharti 2024 | छत्तीसगढ़ जिला सरगुजा में आई विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती, देखे कैसे करे आवेदन”

Leave a Comment