Awas Mitra Bijapur Recruitment 2024 : प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत हितग्राहियो को तकनिकी मार्गदर्शन एवं सामग्री उपलब्धता में सहायता के दृष्टिकोण से प्रत्येक क्लस्टर में “आवास मित्र / समर्पित मानव संसाधन” के चयन हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत कार्यालय बीजापुर में दिनांक 23 / 08 / 2024 से आवेदन आमंत्रित किये जाते है।
आयु
“समर्पित मानव संसाधन” हेतु 18 वर्ष से 45 वर्ष आयु समूह अभ्यर्थी आवेदन के लिए पात्र होंगे।
पद का नाम
आवास मित्र / मानव समर्पित संसाधन
कुल – 52 पद
प्रति आवास पूर्णतः पर 1,000 रु /- की प्रोत्साहन राशि दी जावेगी।
अहर्ता / योग्यता
बी. ई. / डिप्लोमा / 12वीं उत्तीर्ण बेरोजगार युवा अभ्यर्थी आवास मित्र / मानव समर्पित संसाधन चयन के लिए पात्र होंगे। बी. ई. सिविल तथा डिप्लोमा सिविल, एम. ए. (ग्रामीण विकास) उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को चयन में प्राथमिकता दी जावेगी।
“आवास मित्र / मानव समर्पित संसाधन” के चयन हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12 वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
दिनांक
आवेदन की प्रारम्भिक तिथि | 23 / 08 / 2024 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 13 / 09 / 2024 |
आवेदन
आवेदन पत्र पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत कार्यालय बीजापुर में निर्धारित तिथि एवं समय तक प्रेषित कर सकते है। निर्धारित तिथि समय उपरांत प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जावेगा।
चयन का आधार
अभ्यर्थियों का चयन मेरिट के आधार पर किया जावेगा एवं अंको की गड़ना निम्नानुसार Weightage दी जावेगी।
- हायर सेकेंडरी परीक्षा की उत्तीर्ण – न्यूनतम 65 अंक
- बी. ई. / डिप्लोमा / एम. ए. (ग्रामीण विकास) उत्तीर्ण – 15 अंक
- पूर्व में कार्यरत आवास मित्र – 20 अंक
- बेयर फुट टेक्नीशियन (BFT) – 20 अंक
- महिला स्व सहायता समूह (SHG) के सदस्य तथा बैंकसखी – 10 अंक
WatsApp – Join Now |
Telegram – Join Now |
Notification |
Officel Websait |
Application Form |