Ayoush Vibhag Dhamtari Recruitment 2024 – कार्यालय जिला आयुष अधिकारी जिला धमतरी छग. के अंतर्गत पंचकर्म सहायक (महिला) / (पुरुष) के रिक्त पदों पर भर्ती किया जाना है, इस हेतु इच्छुक एवं अहर्ताधारी उम्मीदवारों से निर्धारित प्रारूप में वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किया जाता है।
आयु
आवेदक की आयु दिनांक 01.01.2024 को न्यूनतम 21 वर्ष तथा अधिकतम 35 वर्ष होना चाहिए, छग सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा छग. राज्य के स्थानीय निवासियों की निर्धारित अधिकतम आयु सिमा में समय-समय पर जारी छूट अनुसार छूट दिया जावेगा।
पद का नाम
पंचकर्म सहायक (पुरुष) / (महिला – 03 पद
अहर्ता / योग्यता
किसी मान्यता प्राप्त मंडल / विश्वविद्यालय से उच्चतर माध्यमिक शाला प्रमाण पत्र परीक्षा या (10+2) उत्तीर्ण या स्नातक पाठ्यक्रम का प्रथम वर्ष परीक्षा उत्तीर्ण।
किसी शासकीय अथवा शासन द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से पंचकर्म में न्यूनतम 01 वर्षीय परीक्षा कोर्स उत्तीर्ण।
छग. सह. चिकित्सा परिषद अधिनियम 2001 के अधीन पंजीकृत।
दिनांक
वॉक इन इंटरव्यू की तिथि | 11 सितम्बर 2024 प्रातः 11:00 बजे से |
आवेदन
आवेदक दिनांक 11 सितम्बर 2024 प्रातः 11:00 बजे से कार्यालय जिला आयुष अधिकारी जिला धमतरी के सभा कक्ष में वॉक इन इंटरव्यू आयोजित किया गया है। अहर्ताधारी उम्मीदवार निर्धारित तिथि एवं समय पर अपने मूल प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थित हो सकते है।
शेड्यूल
प्रातः 11 बजे से 03 बजे तक – पंजीयन
दोपहर 03 बजे से 05 बजे तक – वॉक-इन-इंटरव्यू
शाम 05 बजे से 05:30 बजे तक – परिणाम
WatsApp – Join Now |
Telegram – Join Now |
Notification |
Officel Websait |
Application Form |