Balod Awas Mitra Bharti 2024 | जिला बालोद में आई आवास मित्र की भर्ती, देखे 12वीं पास करे आवेदन

Balod Awas Mitra Bharti 2024 : प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत वर्तमान वित्तीय वर्ष में वृहद आवास निर्माण का लक्ष्य प्राप्त होने की उम्मीद है। वृहद स्तर पर निर्मित किये जाने वाले आवासों को ध्यान में रखते हुए ग्रामीण स्तर पर योजना के क्रियान्वयन, तकनिकी मार्गदर्शन एवं सामग्री की उपलब्धता में सहयोग की दृष्टि से 150 हितग्राहियों के लिए क्लस्टर में 01 “आवास मित्र / समर्पित मानव संसाधन” के चयन हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत बालोद छग. को दिनांक 20 / 09 / 2024 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है। 

आयु

“समर्पित मानव संसाधन” हेतु 18 वर्ष से 45 वर्ष आयु समूह अभ्यर्थी आवेदन के लिए पात्र होंगे।

Table of Contents

पद का नाम 

आवास मित्र / मानव समर्पित संसाधन
कुल – 74 पद

प्रति आवास पूर्णतः पर 1,000 रु /- की प्रोत्साहन राशि दी जावेगी।

अहर्ता / योग्यता 

बी. ई. / डिप्लोमा / 12वीं उत्तीर्ण बेरोजगार युवा अभ्यर्थी आवास मित्र / मानव समर्पित संसाधन चयन के लिए पात्र होंगे। बी. ई.  सिविल तथा डिप्लोमा सिविल, एम. ए. (ग्रामीण विकास) उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को चयन में प्राथमिकता दी जावेगी।

“आवास मित्र / मानव समर्पित संसाधन” के चयन हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12 वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

दिनांक  

आवेदन की प्रारम्भिक तिथि09 / 09 / 2024
आवेदन की अंतिम तिथि20 / 09 / 2024

आवेदन  

आवेदन पत्र मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला बालोद छग. में निर्धारित तिथि तक स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक के माध्यम से प्रेषित कर सकते है। निर्धारित तिथि के पश्चत प्राप्त आवेदन पत्रों को स्वीकार नहीं किया जावेगा।

चयन का आधार 

अभ्यर्थियों का चयन मेरिट के आधार पर किया जावेगा एवं अंको की गड़ना निम्नानुसार Weightage दी जावेगी।

  1. हायर सेकेंडरी परीक्षा की उत्तीर्ण – न्यूनतम 65 अंक
  2. बी. ई. / डिप्लोमा / एम. ए. (ग्रामीण विकास) उत्तीर्ण – 15 अंक
  3. पूर्व में कार्यरत आवास मित्र – 20 अंक
  4. बेयर फुट टेक्नीशियन (BFT) – 20 अंक
  5. महिला स्व सहायता समूह (SHG) के सदस्य तथा बैंकसखी – 10 अंक

सलग्न प्रमाण पत्रों की सूचि :- 

  1. हाई स्कूल का प्रमाण पत्र
  2. हायर सेकेंडरी स्कूल का प्रमाण पत्र
  3. बी.ई. सिविल / डिप्लोमा सिविल
  4. एम.ए. (ग्रामीण विकास)
  5. अन्य अनुभव (अन्य जो विज्ञापन में निर्दिष्ट हो)
  6. निःशक्तता का वैध प्रमाण पत्र
  7. अनापत्ति का प्रमाण पत्र
  8. भूतपूर्व सेनिक का प्रमाण पत्र
  9. सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाती प्रमाण पत्र
  10. छग. निवासी प्रमाण पत्र

WatsAppJoin Now

TelegramJoin Now

Notification

Officel Websait

Application Form 

Leave a Comment