---Advertisement---

District Court Kanker Bharti 2024 | जिला एवं सत्र न्यायाधीश कांकेर में वाहन चालक की भर्ती, 8वीं पास करे आवेदन

By: hindivacancy2007

On: 08/10/2024

Follow Us:

District Court Kanker Bharti
---Advertisement---

Job Details

Job Salary:

Job Post:

Qualification:

Age Limit:

Exam Date:

Last Apply Date:

District Court Kanker Bharti 2024 – कार्यालय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तर बस्तर कांकेर छग. के अंतर्गत वाहन चालक के पद पर सीधी भर्ती हेतु अहर्ता प्राप्त भारतीय नागरिको और भारत शासन द्वारा मान्य श्रेणियों के अभ्यर्थियों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है। विस्तृत विवरण निम्नानुसार दिया गया है –

आयु

आवेदक 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली हो परन्तु, शासन द्वारा विनिर्दिष्ट अधिकतम आयु पूर्ण नहीं की है, परन्तु 30 वर्ष से अधिक न हो। छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी अभ्यर्थी के लिए उच्चतर आयु सिमा 40 वर्ष होगी। आयु सिमा में छूट के सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखे।

पद का नाम 

वाहन चालक – 01 पद

वेतनमान – छग. वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 वेतनमान 19,500-62,000 रु प्रतिमाह दिया जावेगा। लेवल-4

अहर्ता / योग्यता 

  1. किसी भी राज्य शासन के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड अथवा संस्था से कक्षा आठवीं उत्तीर्ण होना चाहिए।
  2. परिवहन / कमर्शियल वाहन चालक की वैध अनुज्ञप्ति (लाइसेंस) धारण करता हो तथा सभी प्रकार के वाहन चलाने का अनुभव होना चाहिए। वाहन मैकेनिकों को प्राथमिकता दी जावेगी।
  3. स्वस्थ्य होना चाहिए।
  4. यह अपेक्षित है की उम्मीदवार को छत्तीसगढ़ी (बोली) / स्थानीय भाषा (बोली) का ज्ञान होना चाहिए।

दिनांक  

आवेदन करने की शुरुआती तिथि03 अक्टूबर 2024
आवेदन की अंतिम तिथि04 नवम्बर 2024

आवेदन  

आवेदन पत्र दिनांक 04.11.2024 की संध्या 05:00 बजे तक पंजीकृत डाक अथवा स्पीड पोस्ट के माध्यम से अथवा स्वय उपस्थित होकर न्यायालयीन समय में न्यायालय में रखे बॉक्स पर डालकर आवेदन कर सकता है। निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा।

नियम एवं शर्ते

आवेदन पत्र में चस्पा फोटो स्वप्रमाणित होना चाहिए।

अभ्यर्थी के पहचान के रूप में आधार कार्ड / वोटर आईडी / ड्राइविंग लायसेंस / पेन कार्ड में से कोई एक की स्वप्रमाणित छायाप्रति सलग्न करना अनिवार्य है।

आवेदन पत्र के साथ स्वय का पूर्ण नाम एवं पता लिखे हुए दो लिफाफे प्रत्येक पर 5 /- की डाक टिकट चस्पा करते हुए आवश्यक रूप से सलग्न करे तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो पृथक से भेजे।

अन्य  

आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन का अवलोकन जरूर करे। 

WatsAppJoin Now

TelegramJoin Now

Notification

Officel Websait

Application Form 

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related Job Posts

Jila Panchayat Dantewada Recruitment 2025 : जिला पंचायत दंतेवाड़ा अंतर्गत सचिवों के पदों पर भर्ती

Job Post:
ग्राम पंचायत सचिव
Qualification:
हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण/डिप्लोमा
Job Salary:
14,600 /- रु
Last Date To Apply :
20251128
Apply Now

District Jagdalpur Reruitment 2025 : जिला जगदलपुर बस्तर अंतर्गत विभिन्न पदों की भर्ती

Job Post:
विभिन्न पद
Qualification:
स्नातक/स्नातकोत्तर/डिप्लोमा
Job Salary:
23,350-39,875
Last Date To Apply :
20251208
Apply Now

Zila Panchayat Bijapur Recruitment 2025 : जिला पंचायत बीजापुर के अंतर्गत सचिव की भर्ती

Job Post:
ग्राम पंचायत सचिव
Qualification:
हायर सेकेण्डरी बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण / डिप्लोमा
Job Salary:
18,600 /- रु
Last Date To Apply :
20251128
Apply Now

DEO Dhamatari Recruitment 2025 : कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी के अंतर्गत धमतरी में रिक्त पदों की भर्ती

Job Post:
विभिन्न पद
Qualification:
निम्न
Job Salary:
38,100 /- रु
Last Date To Apply :
20251117
Apply Now

Leave a Comment