District Court Kanker Bharti 2024 – कार्यालय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तर बस्तर कांकेर छग. के अंतर्गत वाहन चालक के पद पर सीधी भर्ती हेतु अहर्ता प्राप्त भारतीय नागरिको और भारत शासन द्वारा मान्य श्रेणियों के अभ्यर्थियों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है। विस्तृत विवरण निम्नानुसार दिया गया है –
आयु
आवेदक 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली हो परन्तु, शासन द्वारा विनिर्दिष्ट अधिकतम आयु पूर्ण नहीं की है, परन्तु 30 वर्ष से अधिक न हो। छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी अभ्यर्थी के लिए उच्चतर आयु सिमा 40 वर्ष होगी। आयु सिमा में छूट के सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखे।
पद का नाम
वाहन चालक – 01 पद
वेतनमान – छग. वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 वेतनमान 19,500-62,000 रु प्रतिमाह दिया जावेगा। लेवल-4
अहर्ता / योग्यता
- किसी भी राज्य शासन के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड अथवा संस्था से कक्षा आठवीं उत्तीर्ण होना चाहिए।
- परिवहन / कमर्शियल वाहन चालक की वैध अनुज्ञप्ति (लाइसेंस) धारण करता हो तथा सभी प्रकार के वाहन चलाने का अनुभव होना चाहिए। वाहन मैकेनिकों को प्राथमिकता दी जावेगी।
- स्वस्थ्य होना चाहिए।
- यह अपेक्षित है की उम्मीदवार को छत्तीसगढ़ी (बोली) / स्थानीय भाषा (बोली) का ज्ञान होना चाहिए।
दिनांक
आवेदन करने की शुरुआती तिथि | 03 अक्टूबर 2024 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 04 नवम्बर 2024 |
आवेदन
आवेदन पत्र दिनांक 04.11.2024 की संध्या 05:00 बजे तक पंजीकृत डाक अथवा स्पीड पोस्ट के माध्यम से अथवा स्वय उपस्थित होकर न्यायालयीन समय में न्यायालय में रखे बॉक्स पर डालकर आवेदन कर सकता है। निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा।
नियम एवं शर्ते
आवेदन पत्र में चस्पा फोटो स्वप्रमाणित होना चाहिए।
अभ्यर्थी के पहचान के रूप में आधार कार्ड / वोटर आईडी / ड्राइविंग लायसेंस / पेन कार्ड में से कोई एक की स्वप्रमाणित छायाप्रति सलग्न करना अनिवार्य है।
आवेदन पत्र के साथ स्वय का पूर्ण नाम एवं पता लिखे हुए दो लिफाफे प्रत्येक पर 5 /- की डाक टिकट चस्पा करते हुए आवश्यक रूप से सलग्न करे तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो पृथक से भेजे।
अन्य
आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन का अवलोकन जरूर करे।
WatsApp – Join Now |
Telegram – Join Now |
Notification |
Officel Websait |
Application Form |