IGKV Raipur Recruitment 2024 – इंदिरा गाँधी कृषि विश्विद्यालय में संचालित अखिल भारतीय समन्वित अनुसन्धान परियोजना, एक्रीप ऑन सीड (क्रॉप्स), रायपुर में निम्नलिखित रिक्त पदों पर निश्चित वेतन में संविदा के माध्यम से नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र प्रमुख वैज्ञानिक एवं प्रभारी, एक्रीप ऑन सीड (क्रॉप्स), निर्देशालय प्रक्षेत्र (बीज एवं प्रक्षेत्र) रायपुर ई.गा.क्र.वि.वि. कृषक नगर, जोरा-492012 को सम्बोधित साधारण डाक / स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक से 27.02.2023 सांयकाल 05:00 बजे तक छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों से दिए गए निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है। पदों का विस्तृत विवरण निम्नानुसार दिया गया है :-
आयु
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 27.02.2024 को अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से कम एवं 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। जन्म तिथि के प्रमाणीकरण हेतु प्रमाण पत्र सलग्न करे।
अनुसूचित जाती , अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों, महिला उम्मीदवारों के लिए आयु सिमा में शिथिलता हेतु छत्तीसगढ़ शासन के नियमो व शर्तो के अनुसार रहेगी।
इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय में विभिन्न स्तर पर कार्यरत कर्मी को अधिकतम आयु सिमा में 05 वर्ष की छूट प्राप्त होगी।
पद का नाम
फिल्ड / लैब असिस्टेंट – 02 पद
वेतन – रू 26,490 /-
अहर्ता / योग्यता
इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय गैर शिक्षकीय सेवा भर्ती विनियम, 2016 में उल्लेखित अनुसार किसी मान्यता प्राप्त कृषि विश्वविद्यालय से कृषि में न्यूनतम द्वितीय श्रेणी में स्नातक उपाधि।
दिनांक
आवेदन करने की शुरुआती तिथि | 06.02.2024 से |
आवेदन करने की अंतिम तिथि | 27.02.2024 शाम 05:00 बजे तक |
आवेदन
इच्छुक अभ्यर्थी रायपुर ई.गा.क्र.वि.वि. कृषक नगर, जोरा-492012 में 27.02.2024 सांयकाल 05:00 तक साधारण डाक / स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक के माध्यम से भेज सकते है। निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा। व्यक्तिगत रूप से कार्यालय में सीधे / खुला अथवा कोरियर द्वारा प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जावेगा।
नियम एवं शर्ते
अलग अलग पदों के लिए अलग अलग आवेदन करना होगा।
अनारक्षित / अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को रू 300 /- एवं अ.जा. / अ.ज.जा. के अभ्यर्थियों को रू 200 /- का डिमांड ड्राफ्ट राष्ट्रीय बीज परियोजना, ई.गा.क्र.वि.वि. रायपुर के नाम से आवेदन पत्र के साथ सलग्न करना होगा।
आवेदन पत्र के साथ स्व सत्यापित सभी प्रमाण पत्र एवं नवीनतम पासपोर्ट साइज का फोटो सलग्न करे।
अभ्यर्थियों को छ.ग. राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है। (प्रमाण पत्र सलग्न करे)
आवेदन पत्र के साथ स्वय का पता लिखा लिफाफा रू 5 /- डाक टिकट सहित अनिवार्य रूप से सलग्न करे।
कोई भी उम्मीदावर जिसने विवाह के लिए नियत की गई न्यूनतम आयु से पूर्व विवाह कर लिया हो, किसी सेवा या पद पर नियुक्ति के लिए पात्र नहीं होगा।
WatsApp – Join Now |
Telegram – Join Now |
Notification |
Officel Websait |
Application Form |