---Advertisement---

Rajasthan Lok Seva Aayog Recruitment Notice 2024 | राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर में सहायक सांख्यिकी अधिकारी की भर्ती, देखे

By: hindivacancy2007

On: 13/01/2024

Follow Us:

---Advertisement---

Job Details

Job Salary:

Job Post:

Qualification:

Age Limit:

Exam Date:

Last Apply Date:

Rajasthan Lok Seva Aayog Recruitment Notice

Rajasthan Lok Seva Aayog Recruitment Notice 2024

Rajasthan Lok Seva Aayog Recruitment Notice 2024 – राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर द्वारा कृषि विभाग के लिए राजस्थान कृषि अधीनस्थ सेवा नियम, 1978 के अंतर्गत सहायक सांख्यिकी अधिकारी (Assistant Statistical Officer) के कुल 10 पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते है। पद स्थाई है तथा विभाग से प्राप्त कुल रिक्त पदों की संख्या (पदों की संख्या में कमी / वृद्धि की जा सकती है) एवं उनमे आरक्षित पदों की संख्या निम्नानुसार है :-
आयु

दिनांक 01.01.2025 को न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष से कम होनी चाहिए।
नोट :- उक्त पद आयोग द्वारा पूर्व में वर्ष 2020 में विज्ञापित किये गए थे जिसके तहत आयु की गड़ना का आधार 01.01.2021 को रखा गया था।  तत्पश्चात उक्त पदों हेतु कोई विज्ञापन जारी नहीं किया गया। अतः उक्त पद क्रम हेतु जो अभ्यर्थी दिनांक 01.01.2025 को अधिकायु के होते है, उन्हें सम्बंधित सेवा नियम में विहित प्रावधान के अनुसार ऊपरी आयु सिमा में 03 वर्ष की अतिरिक्त छूट देय होगी।

पद का नाम 

सहायक सांख्यिकी अधिकारी (Assistant Statistical Officer) – 10 पद
सैलरी – 4200 /-
नोट :- राज्य सरकार के नियमानुसार परीविक्षाकाल में नियत मासिक वेतन (Fix Pay) देय होगा।

अहर्ता / योग्यता 

(i) Post Graduate in Mathematics / Statistics or M.Sc. in Agriculture Statistics form IARS, New Delhi.
(ii) Working Knowledge of Hindi written in Devnagri Script and Knowledge of Rajasthan culture.

दिनांक  
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि25.01.2024
आवेदन करने की अंतिम तिथि24.02.2024 रात्रि 12:00 बजे तक
आवेदन  

उक्त पद हेतु ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरने से पूर्व सर्वप्रथम अभ्यर्थी वेबसाइट में दिए गए ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरने के सम्बन्ध में दिए गए दिशा निर्देशों (Instructions for Applicants), विस्तृत विज्ञापन एवं सम्बंधित सेवा नियम का अध्ययन आवश्यक रूप से कर लेवे। तदुपरांत ही अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करे। ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक निचे दिया गया है –

नियम एवं शर्ते

अभयर्थी Online Application Form में अपना वही मोबाइल नं व ई-मेल आई.डी. अंकित करे जिस पर वह परीक्षा / साछात्कार इत्यादि सम्बन्धी भावी सुचना SMS & E-Mail के माध्यम से चाहता है। ऑनलाइन आवेदन में अंकित मोबाइल नंबर व ई-मेल बदलने / बंद होने / नेटवर्क समस्याएं होने पर सुचना प्राप्त नहीं होने पर अभ्यर्थी की स्वय की जिम्मेदारी होगी।
अभ्यर्थी यथासंभव मोबाइल नं एवं पत्र व्यव्हार के पते में परिवर्तन नहीं करे, यदि परिवर्तन किया जाना आवश्यक हो तो इसकी सुचना आयोग को शीघ्र भेजे।
आवेदक अपना ऑनलाइन आवेदन-पत्र ध्यानपूर्वक भरे। आवेदक अपना ऑनलाइन आवेदन-पत्र अंतिम रूप से भरने से पूर्व उसकी समस्त प्रविष्टियों से आश्वस्त हो ले की सभी प्रविष्टिया सही-सही भरी गई है। आवेदक द्वारा आवेदन में भरी गई प्रविष्टियों को सही मानकर आयोग द्वारा आगे की कार्यवाही की जाएगी।

शुल्क 

सामान्य (आरक्षित) / पिछड़ा वर्ग के क्रिमिलेयर / अति पिछड़ा वर्ग के क्रिमिलेयर के अभ्यर्थी – रूपये 600 /-
आरक्षित वर्ग (अनुसूचित जाती) / अनुसूचित जनजाति / पिछड़ा वर्ग नॉन-क्रीमीलेयर / अति पिछड़ा वर्ग नॉन-क्रीमीलेयर / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग / सहरिया क्षेत्र) के अभ्यर्थी – रूपये 400 /-
दिव्यांगजन – रूपये 400 /-

ऑफिसियल वेबसाइट / नोटिफिकेशन / ऑनलाइन आवेदन

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related Job Posts

Jila Panchayat Dantewada Recruitment 2025 : जिला पंचायत दंतेवाड़ा अंतर्गत सचिवों के पदों पर भर्ती

Job Post:
ग्राम पंचायत सचिव
Qualification:
हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण/डिप्लोमा
Job Salary:
14,600 /- रु
Last Date To Apply :
20251128
Apply Now

District Jagdalpur Reruitment 2025 : जिला जगदलपुर बस्तर अंतर्गत विभिन्न पदों की भर्ती

Job Post:
विभिन्न पद
Qualification:
स्नातक/स्नातकोत्तर/डिप्लोमा
Job Salary:
23,350-39,875
Last Date To Apply :
20251208
Apply Now

Zila Panchayat Bijapur Recruitment 2025 : जिला पंचायत बीजापुर के अंतर्गत सचिव की भर्ती

Job Post:
ग्राम पंचायत सचिव
Qualification:
हायर सेकेण्डरी बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण / डिप्लोमा
Job Salary:
18,600 /- रु
Last Date To Apply :
20251128
Apply Now

Yoga Export Raipur Recruitment 2025 : छत्तीसगढ़ योग आयोग, रायपुर अंतर्गत योग विशेषज्ञ की भर्ती

Job Post:
योग विशेषज्ञ
Qualification:
योग के क्षेत्र शोधकार्य (पी.एच.डी.)
Job Salary:
25,000 /- रु
Last Date To Apply :
20251115
Apply Now

Leave a Comment