Samagra Shiksha Surguja Bharti 2024 | समग्र शिक्षा अंबिकापुर जिला सरगुजा भर्ती

Samagra Shiksha Surguja Bharti 2024 : कार्यालय कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक, समग्र शिक्षा (प्रारंभिक अंबिकापुर जिला सरगुजा छ.ग. में आया / हेल्पर / अटेंडेंट के पर भर्ती के लिए निम्न योग्य उम्मीदवारों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन आमंत्रित किया जाता है।

आयु

आयु दिनांक 12 / 07 / 2024 की स्थिति में न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए, आयु सिमा में छूट के लिए नोटिफिकेशन देखे।

पद का नाम 

आया / हेल्पर / अटेंडेंट

अहर्ता / योग्यता 

कक्षा 10वीं उत्तीर्ण एवं स्थानीय बोली भाषा का ज्ञान

दिनांक  

आवेदन कि प्रारंभिक तिथि24.07.2024
आवेदन की अंतिम तिथि08.08.2024

आवेदन  

आवेदक आवेदन पत्र जिला परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा अंबिकापुर कार्यालय में स्वय उपस्थित होकर अथवा रजिस्टर्ड डाक / स्पीड पोस्ट / कुरियर माध्यम से भेज सकता है।
आवेदक का आवेदन पत्र दिनांक 08.08.2024 को शाम 05:00 बजे तक जिला परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा, कम्पोजिट बिल्डिंग रूम न. 64 (कलेक्ट्रेट केम्पस), अंबिकापुर, सरगुजा छग. में अनिवार्य रूप से प्राप्त हो जाना चाहिए, इसके पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जावेगा।

WatsAppJoin Now

TelegramJoin Now

Notification

Officel Websait

Application Form 

Leave a Comment