WCD Sarangarh Recruitment 2024 : महिला एवं बाल विकास विभाग सारंगढ़-बिलाईगढ़ में कार्यालय सहायक की भर्ती

WCD Sarangarh Recruitment 2024 – कार्यलय जिला महिला एवं बाल विकास विभाग जिला-सारंगढ़-बिलाईगढ़ छग. में कार्यालय सहायक के स्वीक्रत रिक्त पद पर भर्ती, पूर्ति के लिए अहर्ताधारी इच्छुक अभ्यर्थियों से निर्धारित प्रारूप में दिनांक 19 दिसंबर 2024 तक आमंत्रित किया जाता है। 

आयु

कार्यालय सहायक पद हेतु अभ्यर्थी की आयु 01.01.2024 को 21 वर्ष से कम तथा 35 वर्ष से अधिक न हो। इन पदों हेतु इसके अतिरिक्त राज्य शासन द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों के अनुरूप आयु की छूट की पात्रता होगी, किन्तु सभी छूटो को मिलकर उनके लिए अधिकतम आयु सिमा 45 वर्ष से अधिक नहीं होगी।

पद का नाम 

कार्यालय सहायक – 01 पद

वेतन प्रतिमाह 18,420 रु /- दिया जावेगा।

अहर्ता / योग्यता 

लेखा / अन्य क्षेत्र में स्नातक / डिप्लोमा, जिसमे लेखा एक विषय के रूप में सम्मलित हो।

लेखा सम्बंधित कार्यों का शासकीय / अर्द्धशासकीय / गैर शासकीय संस्थाओं में कम से कम 03 वर्षो का अनुभव।

दिनांक  

आवेदन की प्रारंभिक तिथि29 नवम्बर 2024
आवेदन की अंतिम तिथि19 दिसंबर 2024

आवेदन  

आवेदक अपना आवेदन पत्र निर्धारित तिथि को कार्यालय, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग (पटेल विला आईसीआईसीआई बेंक के सामने रायगढ़ रोड सारंगढ़) जिला-सारंगढ़-बिलाईगढ़ में पंजीक्रत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेज सकते है।

नियम एवं शर्ते

अपूर्ण अश्पष्ट एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जावेगा, एवं आवेदक को कोई सुचना नहीं दिया जावेगा।

WatsAppJoin Now

TelegramJoin Now

Notification

Officel Websait

Application Form 

Leave a Comment