Yoga Export Raipur Recruitment 2025 : छत्तीसगढ़ योग आयोग, रायपुर अंतर्गत योग विशेषज्ञ के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थियों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है। विस्तृत विवरण निम्नानुसार है –
रिक्त पदों का विवरण Yoga Export Raipur Recruitment
| पद नाम | कुल पद | शैक्षणिक योग्यता |
| योग विशेषज्ञ | 03 पद | शासन द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से योग के क्षेत्र शोधकार्य (पी.एच.डी.) |
वांछित अहर्ता
योग प्रशिक्षक को स्थानीय भाषा का ज्ञान होना अनिवार्य है।
छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रमों प्रशिक्षणों में योग विशेषज्ञ के रूप में
सम्मिलित होने का अनुभव एवं योग प्रशिक्षण प्रदान करने का न्यूनतम 05 वर्ष का अनुभव रखने
वाले उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जावेगी।
योग विशेषज्ञ छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
आयु सिमा
आवेदक की आयु न्यूनतम 18 वर्ष कम एवं 50 वर्ष से अधिक नही होना चाहिए।
प्रतिमाह मानदेय
वेतन प्रतिमाह – 25,000 /- रु
आवेदन
आवेदक निर्धारित प्रपत्र भरकर एवं आवश्यक दस्तावेज /सर्टिफिकेट की छायाप्रति संलग्न कर
पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से कार्यालय छत्तीसगढ़ योग आयोग के पते “योग भवन”, मकान नं. 184.
गृह निर्माण मण्डल आवासीय कालोनी धरमपुरा रायपुर (छ.ग.) पिन – 492015 के पते पर दिनांक
15.11.2025 समय सायं 05:30 बजे तक प्रेषित कर सकते है ।
अन्य विवरण
आवेदन फार्म स्पष्ट अक्षरों में हिन्दी भाषा में भरे । अक्षर स्पष्ट नही होने पर आवेदन स्वीकार नही
किए जाएंगे। जिसकी जवाबदारी आवेदकों की होगी।
आवेदन केवल पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। कार्यालय में सीधे स्वयं उपस्थित
होकर आवेदन स्वीकार नही किए जाएंगे।
निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदन पन्न स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
आवेदन फार्म नीले काले बॉल पेन से ही भरे ।
