Pashu Chikitsa Vibhag Korba Recruitment 2024 | पशु चिकित्सा विभाग कोरबा में भर्ती, देखे

Pashu Chikitsa Vibhag Korba Recruitment
Pashu Chikitsa Vibhag Korba Recruitment 2024 – जिला कोरबा अंतर्गत विभागीय पशु चिकित्सा संस्थाओ में पशु चिकित्सा सुविधाओं के सुद्ढीकरण करने हेतु रिक्त पदों की पूर्ति के सम्बन्ध में स्थानीय व्यवस्था के तहत जिला प्रशासन के डी.एम.एफ मद के अंतर्गत सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी के पदों पर संविदा भर्ती के लिए पात्र अभ्यर्थियों से दिनांक 22.02.2024 सांय 4:00 बजे तक आवेदन आमंत्रित किया जाता है। रिक्त पदों का विवरण निम्नानुसार है :-
आयु

आवेदक की आयु दिनांक 01.01.2024 की स्थिति में न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 35 वर्ष होना चाहिए। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों हेतु लागु आरक्षण नियमानुसार आयु सिमा में छूट प्रदान की जावेगी।

पद का नाम 

सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी – 15 पद
वेतनमान – रू 23,350 /-

अहर्ता / योग्यता 

Veterinary Polytechnic (D.A.H. Diploma in Animal Husbandry)

दिनांक  
आवेदन करने की शुरुआत तिथि08.02.2024
आवेदन करने की अंतिम तिथि22.02.2024
दस्तावेज परिक्षण सह मेरिट सूचि प्रकाशन26.02.2024
दावा आपत्ति एवं अंतिम चयन सूचि प्रकाशन01.03.2024
आवेदन  

आवेदन पत्र कार्यालय उपसंचालक, पशु चिकित्सा सेवाएं, जिला कोरबा छ.ग. में दिनांक 22.02.2024 को सांय 05:00 बजे तक सम्बंधित पद के विरुद्ध भर्ती हेतु आवेदन पत्र सह शैक्षणिक एवं आवश्यक दस्तावेजों का एक सेट स्व-प्रमाणित छाया प्रतियों के साथ रजिस्टर्ड डाक अथवा स्वय उपस्थित होकर प्रेषित कर सकते है।

नियम एवं शर्ते

सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी पद पर नियुक्ति हेतु कोरबा जिले के मूल निवासी अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जावेगी। जिले के मूल निवासी अभ्यर्थी नहीं मिलने की स्थिति में छग. के अन्य जिले के अभयर्थियो से चयन की कार्यवाही की जावेगी। अभयर्थी को छग. का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
भर्ती प्रक्रिया के दौरान होने वाले किसी भी वाद विवाद एवं समस्या पर अंतिम निर्णय लेने का सर्वधिकार जिलाधीश / कलेक्टर, जिला कोरबा छ.ग. को होगा।

चयन प्रक्रिया   

सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र पद हेतु शैक्षणिक योग्यता ( Veterinary Polytechnic (D.A.H. Diploma in Animal Husbandry – छग. कामधेनु विश्वविद्यालय दुर्ग से उत्तीर्ण ) में प्राप्त प्राप्तांको ही चयन का आधार होगा।
सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र पद हेतु अंतिम चयन सूचि, शैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांको के प्रतिशत का 100 प्रतिशत अंक के आधार पर बनाई जाएगी।

FAQ  

भर्ती में आवेदन करने के लिए छग. राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है –
हा भर्ती में आवेदन करने के लिए छग. राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है और मूल निवास प्रमाण पत्र भी सलग्न करना होगा।

क्या भर्ती में आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क लगेगा –
नहीं भर्ती में आवेदन करने के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं लगेगा और आवेदन ऑफलाइन करना होगा।

WatsApp – Join Now
Telegram – Join Now
Notification
Officel Websait
Application Form 

Leave a Comment