Rajasthan Teacher Recruitment 2024 – आयोग द्वारा संस्कृत शिक्षा विभाग के लिए गैर अनुसूचित क्षेत्र हेतु राजस्थान संस्कृत शिक्षा राज्य एवं अधीनस्थ (विद्यालय शाखा) सेवा नियम, 2015 एवं अनुसूचित क्षेत्र हेतु राजस्थान अनुसूचित क्षेत्र अधीनस्थ, लिपिक वर्गीय और चतुर्थ श्रेणी सेवा (भर्ती एवं सेवा की अन्य शर्ते) नियम, 2014 के अंतर्गत वरिष्ठ अध्यापक (SENIOR TEACHER) के निम्नलिखित विषयो के कुल 347 पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते है।
आयु
दिनांक 01.07.2024 को न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।
छूट
राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाती , अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पुरुष के लिए 05 वर्ष की छूट।
राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाती , अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के महिला के लिए 10 वर्ष की छूट।
सामान्य आरक्षित वर्ग की महिला के लिए 05 वर्ष की छूट।
पद का नाम
शिक्षक – 347 पद
वेतन का पे-मेट्रिक्स – पे-मेट्रिक्स लेवल L-11 (Grade Pay – रू 4,200 /-) नोट :- राज्य सरकार के नियमानुसार परिवीक्षाकाल में नियत मासिक वेतन (Fix Pay) देय होगा।
अहर्ता / योग्यता
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कक्षा (10+2) उत्तीर्ण के साथ सम्बंधित विषय में स्नातक उपाधि अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखे।
दिनांक
आवेदन करने की शुरुआती तिथि | 06.02.2024 से |
आवेदन करने की अंतिम तिथि | 06.03.2024 रात्रि 12:00 बजे तक |
आवेदन
आवेदक Application Form के लिंक पर जाने के बाद सबसे पहले अपने ईमेल आईडी या मोबाइल नं से लॉगिन कर लेवे फिर आगे की प्रक्रिया शुरू करे तथा आवेदन साफ – साफ एवं सही – सही भरे।
आवश्यक दस्तावेज जो अपने पास रखे आवेदन भरते समय
मूल निवास प्रमाण पत्र
जाती प्रमाण पत्र
आधार कार्ड
मोबाइल नं
शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
10वीं , 12वीं की अंक सूचि
02 पासपोर्ट साइज फोटो आदि
नियम एवं शर्ते
अभ्यर्थी Online Application Form में अपना वही मोबाइल नं व ई-मेल आई.डी. अंकित करे जिस पर वह परीक्षा / साक्षात्कार इत्यादि सम्बन्धी भावी सुचना SMS & E-Mail के माध्यम से चाहता है। ऑनलाइन आवेदन में अंकित मोबाइल नंबर व ई-मेल आई.डी. बदलने / बंद होने / नेटवर्क समस्या होने पर सूचनाएं प्राप्त न होने पर अभ्यर्थी की स्वय जिम्मेदारी होगी।
आवेदक अपना ऑनलाइन आवेदन-पत्र ध्यानपूर्वक भरे। आवेदक अपना ऑनलाइन आवेदन – पत्र अंतिम रूप से भरने से पूर्व उसकी समस्त प्रविष्टियों से आश्वस्त हो ले की सभी प्रविष्टिया सही-सही भरी गई है। आवेदक द्वारा आवेदन में भरी गई प्रविष्टियों को सही-सही मानकर आयोग द्वारा आगे की कार्यवाही की जावेगी।
शुल्क
सामान्य (आरक्षित) / पिछड़ा वर्ग के क्रीमीलेयर / अति पिछड़ा वर्ग के क्रीमीलेयर अभ्यर्थी – रू 600 /- मात्र
आरक्षित वर्ग (अनुसूचित जाती / अनुसूचित जनजाति / पिछड़ा वर्ग-नॉन क्रीमीलेयर / अति पिछड़ा वर्ग-नॉन क्रीमीलेयर / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग / सहरिया क्षेत्र) के अभ्यर्थी – रू 400 /- मात्र
दिव्यांगजन – रू 400 /- मात्र
WatsApp – Join Now |
Telegram – Join Now |
Notification |
Officel Websait |
Application Form |