---Advertisement---

Clerk Grade-II and Junior Assistant Jaipur Bharti 2024 | जयपुर राजस्थान में सहायक ग्रेड-2 और कनिष्ठ सहायक की भर्ती, देखे

By: hindivacancy2007

On: 15/02/2024

Follow Us:

---Advertisement---

Job Details

Job Salary:

Job Post:

Qualification:

Age Limit:

Exam Date:

Last Apply Date:

Clerk Grade-II and Junior Assistant Jaipur Bharti

Clerk Grade-II and Junior Assistant Jaipur Bharti 2024 – राजस्थान सचिवालय मंत्रालयिक सेवा नियम 1970, राजस्थान लोक सेवा आयोग (लिपिकवर्गीय एवं अधीनस्थ) तथा नियम विनियम, 1999 एवं राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा नियम-1999 के अंतर्गत क्रमशः शासन सचिवालय, राजस्थान लोक सेवा आयोग एवं प्रशासनिक सुधार विभाग के माध्यम से राज्य सरकार के अधीनस्थ विभागों / कार्यालयों के लिए लिपिक ग्रेड-2 / कनिष्ठ सहायक के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु समान पात्रता परीक्षा (सीनियर सेकेंडरी स्तर)-2022 में सम्मलित अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन पत्र (Online Application Form) आमंत्रित किये जाते है :-
आयु

आयु की गड़ना के प्रावधान अनुसार आवेदक दिनांक 01.01.2025 को आवेदक 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर चूका हो तथा 40 वर्ष का न हुआ हो। राज्य सरकार की अधिसूचना दिनांक 23.09.2008 के अनुसार, जिस भर्ती वर्ष विशेष में सीधी भर्ती के पदों के लिए भर्ती नहीं हुई हो और यदि कोई आवेदक उस वर्ष की भर्ती में आयु की द्रिष्टि से पात्र तथा तो उसे आवेदक की द्रिष्टि से पात्र माना जावेगा, किन्तु यह छूट 3 वर्ष से अधिक नहीं दी जावेगी।

पद का नाम 

लिपिक ग्रेड-II  –  645 पद
कनिष्ठ सहायक  –  2788 पद
वेतनमान  –  राज्य सरकार द्वारा देय सातवें वेतन आयोग के अनुसार लिपिक ग्रेड-II / कनिष्ठ सहायक का वेतन मान पे-मैट्रिक्स लेवल-05 निर्धारित है। परिवीक्षा काल में मासिक नियत परिमाश्रिक राज्य सरकार के आदेशानुसार देय होगा।

अहर्ता / योग्यता 

(i) Senior Secondary form a recognized Board or its equivalent Examination
AND
(ii) O or Higher Level Certificate Course Conducted by DOEACC under Control of the Department of Electronics, Govt of India.
Certificate Course on Computer concept by NIELIT, New Delhi.
Computer Operator & Programing Assistant (Copa) / Data Preparation and computer software (DPCS) certificate organized under national / State Council or Vocational Training Scheme.

दिनांक  
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआती तिथि20.02.2024
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि20.03.2024 को रात्रि 11:59 बजे तक
आवेदन  

आवेदक अपना आवेदन पत्र निचे दिए गए Application Form के लिंक पर जाकर ऑनलाइन आवेदक कर सकते है। ध्यान रखे आवेदन करते समय अभी मूल दस्तावेज अपने पास रखे एवं आवेदन ध्यान पूर्वक व सही-सही भरे।

नियम एवं शर्ते

ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरने से पूर्व सर्वप्रथम अभ्यर्थी विस्तृत विज्ञापन का अध्ययन आवश्यक रूप से कर लेवे।

शुल्क  

सामान्य वर्ग व क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु – रूपये 600 /-
राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग / अनुसूचित जाती / अनुसूचित जनजाति के आवेदक हेतु – रूपये 400 /-
समस्त दिव्यांगजन आवेदक हेतु – रूपये 400 /-

FAQ  

क्या इस भर्ती में महिला एवं पुरुष दोनों अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है –
हा इस भर्ती में महिला एवं पुरुष दोनों अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है

WatsAppJoin Now
TelegramJoin Now
Notification
Officel Websait
Application Form 

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment