CMHO Mungeli Recruitment 2024 | मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला मुंगेली में भर्ती, देखे

CMHO Mungeli Recruitment

CMHO Mungeli Recruitment 2024 – राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जिला – मुंगेली छग. अंतर्गत विभिन्न रिक्त संविदा पदों पर भर्ती किये जाने हेतु अहर्ताधारी इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है। इच्छुक अपना आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में दिनांक 29.02.2024 को कार्यकालीन समय सांय 05:00 बजे तक स्वय उपस्थित होकर / पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के द्वारा प्रेषित किया जा सकता है। विस्तृत विवरण निम्नानुसार दिया गया है –

आयु

01 जनवरी 2024 को आयु न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष चिकित्स्कीय पद एवं 01 जनवरी 2024 को आयु न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 65 वर्ष प्रबंधकीय पद हेतु होगी। इस आयु सिमा में सभी प्रकार की छूट सम्मलित है।

पद का नाम 

Block Data Manager – 01 पद
Community Health Officer – 15 पद
वेतनमान – न्यूनतम 16,500 व अधिकतम 21,000 है पद के अनुसार।

अहर्ता / योग्यता 

Block Data Manager – Graduate (55%) PGDCA Or BCA (55%)
Community Health Officer – B.Sc. Nursing , Certificate in Community health Integrated Course Passed & Live Registration in CG Nursing Council.

दिनांक  

आवेदन करने की शुरूआती तिथि22.02.2024 से
आवेदन करने की अंतिम तिथि29.02.2024 सांय 05:00 बजे तक

आवेदन  

आवेदन पत्र निर्धारित तिथि में कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला चिकित्सालय के पास, रामगढ़-मुंगेली, जिला मुंगेली छग. में स्वय उपस्थित होकर / स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक के माध्यम से किया जा सकेगा। विज्ञापन में तथात्मक / लिपिकीय त्रुटि चयन के किसी भी स्तर में सुधारी जा सकती है। ऐसे त्रुटि सुधार से चयन की प्रक्रिया अभि प्राभवित रहेगी।

नियम एवं शर्ते

आवेदक को छग. का मूल निवासी होना चाहिए।
मात्र आवेदन करने पर ही किसी का चयन सुनिश्चित नही होगा। अंतिम चयन सूचि जारी करने के पूर्व मूल प्रमाण पत्रों की जाँच की जावेगी, इसमें सही पाए जाने पर ही उनके चयन हेतु अग्रिम कार्यवाही की जावेगी।

अन्य   

साछात्कार के समय  निम्न मूल अभिलेखों / दस्तावेजो की मूल प्रति एवं एक स्वप्रमाणित प्रतिलिपि के साथ अभ्यर्थियों को उपस्थित होना अनिवार्य है –
एवं की अंक सूचि
स्नातक एवं स्नातकोत्तर परीक्षा के समस्त वर्षो की अंकसूची
सम्बम्न्धित डिग्री
सम्बन्धित कोंसिल का पंजीयन प्रमाण पत्र
सक्षम अधिकारी द्वारा प्रदत्त जाती प्रमाण पत्र (यदि लागु हो तो)
मूल निवास प्रमाण पत्र
रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र
दिव्यन्गता / निःशक्तता प्रमाण पत्र (यदि लागु हो तो)
पासपोर्ट साईज फोटो, आधार कार्ड, मोबाइल नं

WatsAppJoin Now
TelegramJoin Now
Notification
Officel Websait
Application Form 

Leave a Comment