RPSC Librarian Grade II Recruitment 2024 | राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर में लाइब्रेरियन ग्रेड-2 की भर्ती, देखे

RPSC Librarian Grade II Recruitment

RPSC Librarian Grade II Recruitment 2024 – आयोग द्वारा माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिए राजस्थान शिक्षा (राज्य एवं अधीनस्थ) सेवा नियम, 2021 एवं अनुसूचित क्षेत्र हेतु राजस्थान अनुसूचित क्षेत्र अधीनस्थ लिपिकवर्गीय और चतुर्थ श्रेणी सेवा (भर्ती एवं सेवा की अन्य शर्ते) नियम, 2014 के अंतर्गत पुस्कालय ग्रेड-2 (Librarian Grade-2) के कुल 300 पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते है। विस्तृत विवरण निम्नानुसार दिया गया है –
आयु

आवेदक की आयु सिमा दिनांक 01.01.2025 की स्थिति में न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष से कम होनी चाहिए, आयु सिमा में छूट के निचे नोटिफिकेशन का अवलोकन कर सकते है।

पद का नाम 

पुस्तकालय ग्रेड-2 (Librarian Grade-II)  –  300 पद
वेतनमान – पे-मैट्रिक्स लेवल L-11 (Grade Pay – रू 4200 /-) नोट :- राज्य सरकार के नियमानुसार परिवीक्षाकाल में नियत मासिक वेतन (Fix Pay) देय होगा।

अहर्ता / योग्यता 

Graduate or Equivalent examination recognized by UGC with degree or diploma in Library Science recognized by the National Council Teacher Education / Govermment.
Working Knowledge of Hindi written in Devnagari Script and Knowledge of Rajasthani Culture.

दिनांक  
आवेदन करने की शुरुआती तिथि20.02.2024 से
आवेदन करने की अंतिम तिथि20.03.2024 रात्रि 12:00 बजे तक
आवेदन  

आवेदक सबसे पहले निचे दिए गये एप्लीकेशन फॉर्म के लिंक पर जाकर अपने ई-मेल आईडी एवं फोन से लॉग इन कर ले फिर आगे की प्रक्रिया शुरू व ध्यान रखे की आवेदन पत्र सही-सही एवं ध्यान पूर्वक भरे, आवेदन भरते समय अपने सभी मूल दस्तावेज अपने पास रखे।
आवश्यक दस्तावेज
आधार कार्ड
मोबाइल नं
मूल निवास प्रमाण पत्र (सक्षम अधिकारी द्वारा जारी)
जाती प्रमाण पत्र (सक्षम अधिकारी द्वारा जारी)
शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
10वीं एवं 12वीं की अंक सूचि

नियम एवं शर्ते

चयन प्रक्रिया – अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जावेगा।
अभ्यर्थी Online Application Form में अपना वही मोबाइल नं व ई-मेल आईडी अंकित करे जिस पर वह परीक्षा / साछात्कार व इत्यादि सम्बन्धी भावी सुचना SMS & E-Mail के माध्यम से चाहता है। ऑनलाइन आवेदन में अंकित मोबाइल नं व ई-मेल आईडी बदलने / बंद होने / नेटवर्क की समस्या होने पर सूचनाएं प्राप्त नहीं होने पर अभ्यर्थी की स्वय की जिम्मेदारी होगी।
अभ्यर्थी आवेदन पत्र भरने से पहले यह सुनिश्चित कर ले आवेदक उस पद में मांगी गयी शैक्षणिक योग्यता के लिए सक्षम है या नहीं।

शुल्क    

सामान्य (आरक्षित) / पिछड़ा वर्ग के क्रीमीलेयर / अति पिछड़ा वर्ग के क्रीमीलेयर के अभ्यर्थी  –  रू 600 /- मात्र
आरक्षित वर्ग (अनुसूचित जाती / अनुसूचित जनजाति / पिछड़ा वर्ग-नॉन क्रीमीलेयर / अति पिछड़ा वर्ग नॉन क्रीमीलेयर / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग / सहरिया क्षेत्र) के अभ्यर्थी  –  रू 400 /- मात्र
दिव्यांगजन  –  रू 400 /- मात्र

WatsAppJoin Now
TelegramJoin Now
Notification
Officel Websait
Application Form 

Leave a Comment