Forest Vibhag Kanker Recruitment 2024 | वन विभाग कांकेर छ.ग. में निकली भर्ती, देखे

Forest Vibhag Kanker Recruitment

Forest Vibhag Kanker Recruitment 2024 – छत्तीसगढ़ राज्य वन एवं जल वायु परिवर्तन विभाग के कांकेर वृत्त अंतर्गत खिलाडी कोटे के अंतर्गत वनरक्षक (खेल कोटा) के रिक्त 06 पदों पर सीधी भर्ती से नियुक्ति राष्ट्रीय स्तर के खेलो में प्रावीण्यता प्राप्त उम्मीदवरों से किया जाना है। इस हेतु इच्छुक उम्मीदवारों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है। विस्तृत विवरण निम्नानुसार दिया गया है :-

आयु

01.01.2024 की स्थिति में 18 वर्ष से कम तथा 40 वर्ष से अधिक न हो। तथा अ.ज.जा. / अ.जा. / अ.पि.व. तो उच्चतर आयु सिमा में अधिकतम 05 वर्ष तक की छूट दी जावेगी। आयु हेतु एक या एक से अधिक संवर्ग के अंतर्गत आयु में छूट दिए जाने के उपरांत, शासकीय सेवा हेतु पात्र होने के लिए अधिकतम आयु किसी भी दशा में 45 वर्ष से अधिक नहीं होगी।

पद का नाम 

वनरक्षक (खेल विद्या-कबड्डी)  –  06 पद
वेतनमान  –  (19,500-62,000) लेवल-4 के अनुसार

अहर्ता / योग्यता 

मान्यता प्राप्त शिक्षा मंडल से हायर सेकेंडरी परीक्षा (10+2) उत्तीर्ण।

दिनांक  

आवेदन करने की शुरुआती तिथि17.02.2024 से
आवेदन करने की अंतिम तिथि12.03.2024 तक सांय 05:00 बजे तक

आवेदन  

इच्छुक उम्मीदवार दिनांक 17.02.2024 से 12.03.2024 सांय 05:00 बजे तक पता – वनमंडल अधिकारी कांकेर वनमंडल कांकेर में पंजीकृत डाक (पावती सहित) / स्पीड पोस्ट से ही भेजे जाये। कार्यालय में सीधे तोर पर प्रेषित आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जावेंगे।

नियम एवं शर्ते

चयन परीक्षा :- आवेदन पत्रों के जाँच के पश्चात् शासन द्वारा निर्धारित सलग्न अनुसार चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा। अर्ह अभ्यर्थियों को आवश्यकतानुसार प्रतियोगी परीक्षा / शाररिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जावेगा।
उम्मीदवार को छग. राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
आवेदन पत्र के लिफाफे में आवेदित पद का नाम एवं वर्ग स्पष्ट अक्षरों में लिखना अनिवार्य है। आवेदन पत्र के साथ स्वय का पता लिखा हुआ लिफाफा जिस पर पांच रूपये का पोस्टल टिकट चस्पा हो, सलग्न करे।
कोई भी उम्मीदवार जिसने विवाह के लिए नियत की गई न्यूनतम आयु से पूर्व विवाह कर लिया हो, इस सेवा या पद पर नियुक्ति के लिए पात्र नहीं होगा।
वनरक्षक (खेल कोटा) भर्ती प्रक्रिया में बोनस अंक देने का प्रावधान नहीं होगा।

शाररिक अहर्ताएं एवं शाररिक प्रमाप  

पुरुष अभ्यर्थी के मामले में चार घंटे में 25 की.मि. की दुरी पैदल पूरी करनी होगी एवं महिला अभ्यर्थी के मामले में चार घंटे में 14 की.मि. की दुरी पैदल पूरी करनी होगी। उसे विहित चिकित्सीय और शाररिक उपयुक्तता (फिटनेस) परीक्षा भी उत्तीर्ण करनी होगी :-

शाररिक प्रमापपुरुष अभ्यर्थीमहिला अभ्यर्थी
ऊंचाई अनुसूचित जन जाती हेतु अन्य152 से.मी. से 163 से.मि.145 से.मी. से 150 से.मि.
सीना सामान्य (समस्त वर्ग)79 से.मी. (न्यूनतम)
सीने का फुलाव (समस्त वर्ग)05 से.मि. (न्यूनतम)

FAQ  

क्या वन विभाग कांकेर भर्ती में महिला एवं पुरुष दोनों अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है।
हा वन विभाग कांकेर भर्ती में महिला एवं पुरुष दोनों अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है।

WatsAppJoin Now
TelegramJoin Now
Notification
Officel Websait
Application Form 

Leave a Comment