HCRAJ Junior Personal Assistant Recruitment 2024 | राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर में जूनियर पर्सनल असिस्टेंट की भर्ती, Apply Now

HCRAJ Junior Personal Assistant Recruitment

HCRAJ Junior Personal Assistant Recruitment 2024 – राजस्थान उच्च न्यायालय हेतु कनिष्ठ निजी सहायक (हिंदी) [Junior Personal Assistant (Hindi)] के निम्न उल्लेखित रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु निर्धारित ऑनलाइन प्रारूप [Online Format] में दिनांक 09.03.2024 सांय 05:00 बजे तक ऑनलाइन आवेदन [Online Application] आमंत्रित किये जाते है।
आयु

जो अभ्यर्थी आवेदन करना चाहते है उनकी आयु 01.01.2025 की स्थिति में न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष होना चाहिए, आयु सम्बंधित छूट के लिए नोटिफिकेशन देख सकते है।

पद का नाम 

कनिष्ठ निजी सहायक (हिंदी) Junior Personal Assistant (Hindi) – 30 पद
वेतनमान – 23,700 रू /- प्रतिमाह

अहर्ता / योग्यता 

(i)  must be a graduate of any university established by law in India or equivalent examination form any university recognized by the Government for the purpose and;
(ii)  must haw basic knowledge of computer .

दिनांक  
ऑनलाइन आवेदन करने की समय सिमा09.02.2024 को दोपहर 1:00 बजे से दिनांक 09.03.2024 सांय 5:00 बजे तक
ऑनलाइन परीक्षा शुल्क जमा करने की समय सिमा09.02.2024 को दोपहर 1:00 बजे से दिनांक 10.03.2024 को सांय 5:00 बजे तक
आवेदन  

आवेदक ऑनलाइन आवेदन निर्धारित प्रारूप तक निचे दिए (Application Form) के लिंक पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, आवेदन करते समय ध्यान रखे की सभी मूल दस्तावेज आपके पास हो और आवेदन ध्यान पूर्वक सही सही भरे।

नियम एवं शर्ते

आवेदक Online Application में समस्त वांछित एवं सुसंगत सूचनाएं अवश्य अंकित करे। कोई सुचना गलत या अपूर्ण भरने पर आवेदक का आवेदन रद्द कर उसे परीक्षा में प्रवेश नहीं दिया जावेगा या / और किसी भी स्तर पर उसकी अभ्यर्थिता रद्द कर दी जावेगी, जिसकी जिम्मेदारी स्वय आवेदक की होगी।
उपयूक्त रिक्त पदों की संख्या में भर्ती प्रक्रिया के दौरान किसी भी समय नियमानुसार कमी या बढ़ोतरी की जा सकती है, जिसके लिए पुनः विज्ञप्ति / शुद्धिपत्र जारी नहीं किया जावेगा।
सीधी भर्ती हेतु विज्ञापित पदों पर अभ्यर्थियों का चयन करते समय, विज्ञापित पदों के 50 प्रतिशत से अनधिक, अतिरिक्त रिक्तियों के प्रोद्भूत होने पर, अतिरिक्त आवश्यकता की पूर्ति के लिए उपयुक्त अभ्यर्थियों का चयन भी किया जा सकेगा।
अभ्यर्थियों की प्रवर्गवार चयन सूचि तैयार करते समय विज्ञापित पदों के लिए 50 प्रतिशत की सिमा तक उपयुक्त (suitable) अभ्यर्थियों की प्रवर्गवार आरक्षित सूचि (Reserve List) भी तैयार की जा सकेगी।

शुल्क

समान्य वर्ग / अन्य पिछड़ा वर्ग (कृमिलेयर श्रेणी) / अति पिछड़ा वर्ग (कृमिलेयर श्रेणी) / अन्य राज्य के आवेदक – 750 रू /-
राजस्थान राज्य के अन्य पिछड़ा वर्ग (नॉन कृमिलेयर श्रेणी) / अति पिछड़ा वर्ग (नॉन कृमिलेयर श्रेणी) / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आवेदक – 600 रू /-
राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाती / अनुसूचित जनजाति के आवेदक / दिव्यांगजन / भुत पूर्व सैनिक – 450 रू /-

WatsAppJoin Now
TelegramJoin Now
Notification
Officel Websait
Application Form 

Leave a Comment