Indian Railway Assistant Loco Pilot Bharti 2024 | भारतीय रेलवे विभाग में सहायक लोको पायलट के 5696 पदों की भर्ती, ऑनलाइन माध्यम से करे आवेदन

Indian Railway Assistant Loco Pilot Bharti

Indian Railway Assistant Loco Pilot Bharti 2024 – भारतीय रेलवे विभाग द्वारा सहायक लोको पायलट (ALP) के 5696 पदों पर भर्ती के लिए पात्र एवं योग्यताधारी अभ्यर्थियों से निर्धारित प्रारूप में दिनांक 20.01.2024 से ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है, जो आवेदक इस भर्ती में अपना करियर बनाना चाहते है व आवेदन करना चाहते है वे निचे दिए गए एप्लीकेशन फॉर्म के लिंक पर जाकर आवेदन कर सकते है। विस्तृत विवरण निम्नानुसार है –
आयु

आयु सिमा दिनांक 01.07.2024 को न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 30 वर्ष होना चाहिए।
आयु सिमा में छूट के लिए नोटिफिकेशन देखे।

पद का नाम 

सहायक लोको पायलट (ALP) – 5696 पद
वेतनमान – 19900 रू /-

अहर्ता / योग्यता 

मेट्रिकुलेशन / एसएसएलसी प्लस एनसीवीटी / एससीवीटी के मान्यता प्राप्त संस्थाओ से आईटीआई (फिटर, इलेक्ट्रिशियन, इंस्टूमेंट, मैकेनिक, मिलराइट / मेंटनेंस मेकेनिक, मैकेनिक (रेडिओ और टीवी ), इलेक्ट्रॉनिक्स मेकेनिक, मैकेनिक (मोटर वाहन), वायरमेन, ट्रैक्टर मैकेनिक, आर्मेचर और कॉइल वाइंडर, मैकेनिक डीजल, हिट इंजन टर्नर, मशीनिष्ट, रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिग मैकेनिक के ट्रेन्डो में। )
या
मेट्रिकुलेशन / एसएसएलसी प्लस ऊपर उल्लेखित ट्रेन्डो में पाठ्यक्रम पूरा किया गया एक्ट अप्रेंटिशिप।
या
मेट्रिकुलेशन / एसएसएलसी प्लस मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल्स / इलेक्ट्रॉनिक्स / ऑटोमोबाइल  इंजिनयरिंग में तीन साल का डिप्लोमा (या) किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग विषयो की विभिन्न धाराओं का संयोजन आईटीआई के बदले
Note : इंजीनियरिंग में डिप्लोमा के स्थान पर उपरोक्त इंजीनियरिंग विषयो में डिग्री भी स्वीकार्य होगी। एवं कक्षा 10 वीं उत्तीर्ण

दिनांक  
आवेदन पत्र भरने की प्रारंभिक तिथि20.01.2024
आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि19.02.2024 (11:59 घंटे)
शुल्क के भुगतान एवं आवेदन पत्र में सुधार करने के लिए संसोधन विंडो की तिथियां (कृपया ध्यान दे: खाता बनाए फॉर्म में भरे गए विवरण और चुने गए आरआरबी को संशोधित नहीं किया जा सकता है)20.02.2024 से 29.02.2024
आवेदन  

आवेदन पत्र दिनांक 19.02.2024 के 11:59 बजे तक केवल ऑनलाइन के माध्यम से जमा किये जाने चाहिए। ध्यान रखे की आवेदन सही सही एवं ध्यान से भरे व भरते समय सभी जरूरी मूल दस्तावेज को अपने साथ रखे –
दस्तावेज जैसे
आधार कार्ड
शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
मूल निवास
जाती प्रमाण पत्र
02 पासपोर्ट साइज फोटो
रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र आदि

नियम एवं शर्ते

भर्ती प्रक्रिया के सभी चरणों में प्रवेश अंतिम होगा, बशर्ते की उम्मीदवार सभी शर्तो निर्धारित पात्रता शर्तो को पूरा करते हो।
आरआरबी पात्रता शर्तो का सत्यापन (मूल दस्तवेजो के सन्दर्भ में) तभी करते है जब उम्मीदवार परीक्षा के सभी चरणों में उत्तीर्ण हो जाते है, और दस्तावेज सत्यापन के लिए शॉर्टलिस्ट हो जाते है। यदि उम्मीदवार आयोग्य पाया जाता है तो आरआरबी भर्ती प्रक्रिया के किसी भी चरण में किसी भी आवेदक की उम्मीदवारी को अस्वीकार कर सकता है और यदि नियुक्त किया जाता है, तो ऐसे उम्मीदवार को सेवा से हटा दिया जावेगा।

शुल्क

General – 500 / –
All Category Females – 250 / –
SC / ST / OBC / EWS – 250 / –

WatsAppJoin Now

TelegramJoin Now

Notification हिंदी / इंग्लिश 

Officel Websait

Application Form 

Leave a Comment