UK Police Recruitment 2024 | उत्तराखण्ड में पुलिस की भर्ती देखे, Apply Now

UK Police Recruitment

UK Police Recruitment 2024 – उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग के अंतर्गत उप निरीक्षक (नागरिक पुलिस) , उप निरीक्षक (अभिसूचना) , गुल्मनायक, (पुरुष) (पीएससी / आईआरबी) , अग्निशामक द्वितीय अधिकारी (पुरुष / महिला) के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक एवं योग्यताधारी उम्मीदवारों से निर्धारित प्रारूप में दिनांक 20 फरवरी 2024 रात्रि 11:00 बजे तक ऑनलाइन माध्यम से आमंत्रित किया जाता है, जो अभ्यर्थी उत्तराखण्ड पुलिस में अपना कैरियर बनाना चाहते है वे निचे दिए गए लिंक पर जाकर आवेदन कर सकते है। 
आयु

गृह विभाग के अंतर्गत उपनिरीक्षक (नागरिक पुलिस / अधिसूचना), अग्निशमन द्वितीय अधिकारी एवं गुल्मनायक पुरुष (पीएससी / आईआरबी) पद हेतु आयु सिमा न्यूनतम 21 वर्ष से अधिकतम 28 वर्ष निर्धारित है। आयु गड़ना की विनिश्चायक तिथि 01 जुलाई 2024 है। अभ्यर्थी की आयु 01 जुलाई 2024 को न्यूनतम 21 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु सिमा में सम्बंधित छूट के लिए नोटिफिकेशन देखे।

पद का नाम 

उप निरीक्षक (नागरिक पुलिस) – 65 पद
उप निरीक्षक (अभिसूचना) – 43 पद
गुल्मनायक, (पुरुष) (पीएससी / आईआरबी) – 89 पद
अग्निशामक द्वितीय अधिकारी (पुरुष / महिला) – 25 पद
वेतनमान – रू 44,900 /- से  रू 1,42,400 /- (लेवल – 7 के अनुसार)

अहर्ता / योग्यता 

भारत में विधि द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय द्वारा से स्नातक उपाधि या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त उसके समकक्ष कोई शैक्षिक योग्यता धारक होना चाहिए।
भूतपूर्व सेनिको के लिए शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट या इसके समकक्ष अहर्ता होगी।
केंद्र या राज्य सरकार द्वारा किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम छः माह का सर्टिफिकेट इन कंप्यूटर एप्लिकेशन होने की स्थिति में अधिमान दिया जावेगा।

दिनांक  
विज्ञापन प्रकाशन की तिथि एवं आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि31 जनवरी, 2024
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि20 फरवरी, 2024 (रात्रि 11:59 बजे तक)
आवेदन  

इच्छुक आवेदक निचे दिए गए एप्लीकेशन फॉर्म के लिंक पर जाकर सबसे पहले अपने ईमेल आईडी से लॉगिन कर आगे की प्रक्रिया शुरू करे, व आवेदन करते समय सभी मूल दस्तावेज अपने पास रखे।
मूल दस्तावेज – जाती प्रमाण पत्र , मूल निवास प्रमाण पत्र , मोबाइल नंबर , आधार कार्ड , 02 पासपोर्ट साइज फोटो , शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र आदि।

नियम एवं शर्ते

अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व विज्ञापन में वर्णित समस्त निर्देशों का भली भांति अध्ययन कर ले तथा ऑनलाइन पत्र को सही-सही भरे। किसी भी स्थिति में अपूर्ण आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जावेंगे।
अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करने हेतु अंतिम तिथि की प्रतीक्षा न करे, बल्कि उससे पूर्व ही अपना ऑनलाइन आवेदन करना सुनिश्चित करे।
फर्जी प्रमाण पत्रों (शैक्षणिक योग्यता / आयु / आरक्षण सम्बन्धी आदि) के आधार पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आयोग की समस्त आगामी परीक्षाओ से अधिकतम 05 वर्षो के लिए प्रतिवारित (DEBAR) कर दिया जावेगा। साथ ही सुसंगत विधि के अंतर्गत ऐसे अभ्यर्थियों के विरुध्द अभियोग भी दर्ज कराया जा सकता है। अभयर्थी द्वारा प्रवेश पत्र पर लिखना या लिखा होना भी अनुचित साधन की श्रेणी में आएगा।

अन्य  

मेडिकल , ऊंचाई , वजन , सीने का फुलाव अदि जानकरी के लिए नोटिफिकेशन देखे।

FAQ  

इस भर्ती में महिला / पुरुष दोनों आवेदन कर सकते है क्या –
इस भर्ती में महिला / पुरुष दोनों आवेदन कर सकते है लेकिन पद के अनुसार

WatsAppJoin Now
TelegramJoin Now
Notification
Officel Websait
Application Form 

Leave a Comment