WCD Narayanpur Bharti 2024 | महिला एवं बाल विकास विभाग नारायणपुर में भर्ती

WCD Narayanpur Bharti

WCD Narayanpur Bharti 2024 – मिशन शक्ति के अंतर्गत आने वाली समस्त योजनाओ के क्रियान्वयन हेतु जिले में जिला महिला सशक्तिकरण केंद्र (District Hub For Empowerment of Women) स्थापित किये जाने की स्वीकृति प्राप्त हुई है। इस हेतु जिले में योजनान्तर्गत भारत शासन के निर्देशानुसार संविदा / एकमुश्त वेतन के कुल 08 पदों का प्रावधान है। उक्त पदों की पूर्ति किये जाने हेतु दिए गए निर्देश के अनुपालन में सलग्न तालिका में दर्शाये विवरण के अनुरूप योग्यता धारित करने वाले अभ्यर्थियों से दिनांक 05.02.2024 से 07.03.2024 तक आवेदन पत्र पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से आमंत्रित किये जाते है। 
आयु

जिला मिशन समन्वयक तथा जेंडर विशेषज्ञ, अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण विशेषज्ञ हेतु अभ्यर्थी की आयु 01.01.2023 को 21 वर्ष से कम तथा 45 वर्ष से अधिक न हो। शेष अन्य सभी पदों हेतु अभ्यर्थी की आयु 01.01.2023 को 21 वर्ष से कम तथा 45 वर्ष से अधिक न हो। इन पदों हेतु इसके अतिरिक्त राज्य शासन द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों के अनुरूप आयु की छूट की पात्रता होगी, किन्तु सभी छूटो को मिलाकर उनके लिए अधिकतम आयु सिमा 45 वर्ष से अधिक नहीं होगी।

Table of Contents

पद का नाम 

जिला मिशन समन्वयक – 01 पद
जेंडर विशेषज्ञ – 02 पद
वित्तीय साक्षरता एवं समवन्य विशेषज्ञ – 02 पद
कार्यालय सहायक – 01 पद
डाटा एंट्री ऑपरेटर – 01 पद
मल्टी टास्क स्टाफ – 01 पद
वेतनमान – रू 11,720 /- से अधिकतम रू 31,450 /- तक पद के अनुसार।

अहर्ता / योग्यता 

10 वीं , 12 वीं पास / सम्बंधित विषय में स्नातक / स्नातकोत्तर की उपाधि / कंप्यूटर में अंग्रेजी भाषा में कार्य करने का अनुभव / एम. एस. ऑफिस एवं कंप्यूटर टायपिंग की दक्षता।

दिनांक  
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि05.02.2024 से
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि07.03.2024 तक
आवेदन  

आवेदन पत्र महिला एवं बाल विकास अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग कलेक्ट्रेट के सामने जिला नारायणपुर (छ.ग.) में दिनांक 07.03.2024 तक पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेज सकते है, समस्त दस्तावेजों के छायाप्रति के साथ।

नियम एवं शर्ते

आयु के सत्यापन / समर्थन हेतु जन्म प्रमाण पत्र या कक्षा 8वीं , 10वीं की अंक सूची, जिसमे जन्म तिथि अंकित हो, के आधार पर किया जावेगा। दस्तावेज सत्यापन के समय मूल प्रति एवं स्वप्रमाणित प्रति लाना अनिवार्य होगा।
आवेदक अपनी अहर्ता की जाँच स्वय कर ले तथा विज्ञापित पदों के लिए निर्धारित अहर्ता एवं शर्तो को पूरा करने पर ही आवेदन भेजे। चयन के किसी भी स्तर पर आवेदक के अयोग्य पाए जाने पर उनका आवेदन पत्र निरस्त कर उनकी उम्मीदवारी समाप्त की जा सकेगी।
आवेदन पत्र पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट / कोरियर के माध्यम से ही निर्धारित की गयी तिथि तक स्वीकार किये जावेंगे।
कौशल परीक्षा / वॉक इन इंटरव्यू में सम्मलित होने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता / अन्य भत्ता देय नहीं होगा।

FAQ  

इस भर्ती में कार्य स्थान कहा होगा –
इस भर्ती में कार्य स्थान नारायणपुर में होगा

निर्धारित तिथि के बाद आवेदन स्वीकार किये जायँगे की नहीं –
निर्धारित तिथि के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किये जावेंगे

WatsAppJoin Now
TelegramJoin Now
Notification
Officel Websait
Application Form 

Leave a Comment